दूसरे फेज में वैक्सीन लगवाना चाहते हैं तो इन बातों का रखें ख्याल
नई दिल्ली। एक मार्च से देशभर में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन का दूसरा फेज शुरू होने जा रहा है। देश में 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों और 45 साल के ऊपर के ऐसे लोग जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं, उन्हें इस फेज में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। दूसरे फेज में प्राइवेट सेंटर पर भी वैक्सीन दी जाएंगी।
दूसरे फेज के दौरान वैक्सीनेशन का प्रोसेस और इनसे जुड़े महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब:-
1) दूसरे फेज में किसे दी जाएगी कोरोना वैक्सीन?
दूसरे फेज में वैक्सीन सिर्फ उन हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी जाएगी जिन्हें अभी तक वैक्सीन नहीं मिली है। इनके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग 45 साल से ऊपर के लोग, जो किसी कोमोर्बिडिटी से जूझ रहे हैं, उन्हें भी वैक्सीन दी जाएगी।
3) वैक्सीन लगवाने के लिए कैसे रजिस्टर करें?
दूसरे चरण में खुद रेजिस्ट्रेशन करवाने का सिस्टम उपलब्ध रहेगा। जिसे वैक्सीन लगनी है, उसे Co-Win 2.0 नाम की ऐप डाउनलोड करनी होगी और खुद को वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्टर करवाना होगा।
[caption id="attachment_478113" align="aligncenter"] दूसरे फेज में वैक्सीन लगवाना चाहते हैं तो इन बातों का रखें ख्याल[/caption]
5) एक राज्य का इलेक्शन कार्ड होने पर क्या व्यक्ति दूसरे राज्य में वैक्सीनेशन लगवा सकता है?
सरकार देश के किसी भी राज्य में वैक्सीनेशन का विकल्प दे रही है। उदाहरण के तौर पर, अगर कोई व्यक्ति गुजरात का है और वह अगर दिल्ली में जॉब करता है, तो वो दिल्ली में भी वैक्सीन लगवा सकता है।
यह भी पढ़ें- कुंडू के ठिकानों पर छापेमारी मामले में कृष्णपाल गुर्जर ने कही ये बात
यह भी पढ़ें- हरियाणा में लव जिहाद पर लाया जाएगा विधेयक, सजा और जुर्माने का होगा प्रावधान!
[caption id="attachment_478112" align="aligncenter"] दूसरे फेज में वैक्सीन लगवाना चाहते हैं तो इन बातों का रखें ख्याल[/caption]
8) क्या आरोग्य सेतु ऐप से भी वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं?
अभी इस पर भी काम चल रहा है कि कोविन और आरोग्य सेतु दोनों ऐप पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध हो। अगर ऐसा होता है तो स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सूचित किया जाएगा। हां, अगर रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं तो वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।