नशा तस्करों और पुलिस में फायरिंग, एक की मौत

By  Arvind Kumar October 9th 2019 12:53 PM -- Updated: October 9th 2019 04:49 PM

सिरसा। (सुरेंद्र सावंत) सिरसा में नशा तस्करी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस और ग्रामीणों की झड़प हो गई। गांववालों ने आरोपी को पकड़ने आई पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान नशा तस्करों ने पुलिस पर फायर भी किया। [caption id="attachment_347935" align="aligncenter"]Police Scuffle 3 नशा तस्करों और पुलिस में फायरिंग, एक की मौत[/caption] इस फायरिंग में आरोपी के चाचा की मौत की खबर है। पांच अन्य पुलिसकर्मी वारदात में घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। [caption id="attachment_347934" align="aligncenter"]Police Scuffle 2 नशा तस्करों और पुलिस में फायरिंग, एक की मौत[/caption] पुलिस के मुताबिक करीब 3 महीने पहले बठिंडा पुलिस ने आरोपियों से नशीली दवाइयां बरामद की थी, जिसमें गांव देसूजोधा के कुलविंदर सहित पांच अन्य लोगों का नाम भी शामिल था। बुधवार सुबह जब पुलिस आरोपी कुलविंदर के घर उसे पकड़ने पहुंची तो इस दौरान कुलविंदर और पुलिस के बीच झड़प हो गई। यह भी पढ़ेंविधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस व अर्ध सैनिक बलों ने निकाला फ्लैग मार्च ---PTC NEWS---

Related Post