सपना चौधरी भी आई किसानों के समर्थन में, बोलीं- किसान की बेटी होने पर गर्व

By  Arvind Kumar September 22nd 2020 05:15 PM -- Updated: September 22nd 2020 05:16 PM

गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) किसानों के आंदोलन को अब सेलिब्रिटी ने भी अपना समर्थन देना शुरू कर दिया है। पंजाब में कई पंजाबी सिंगरों के किसान आंदोलन को लेकर दिए जा रहे समर्थन के बाद हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी ने भी किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार से इस मामले में किसानों से बातचीत और किसानों की सुनवाई करने की गुहार लगाई है Sapna Chowdhury also came in support of the farmers educareसपना चौधरी की माने तो हक की लड़ाई लड़ रहे किसानों पर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय है। किसान सरकार के पास न जाये तो फिर कहां जाए। सपना चौधरी ने मीडिया से भी गुहार लगते हुए किसान आंदोलन के मुद्दे को दिखाने की मांग की है। सपना चौधरी की माने तो वे भी किसान की बेटी हैं और उन्हें इस बात कर गर्व है। यह भी पढ़ें: हरियाणा पुलिस ने दबोचे दो ईनामी मोस्ट वांटेड अपराधी यह भी पढ़ें: कृषि विधेयकों को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने किया चक्का जाम का ऐलान Sapna Chowdhury also came in support of the farmers उधर किसान भी कृषि विधेयकों के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। अब किसानों ने 25 सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया है। Sapna Chowdhury also came in support of the farmers किसान नेताओं का कहना है कि रणनीति तय कर अलग-अलग नाकों पर किसान धरने पर बैठेंगे और रोड जाम करेंगे। बस हो या रेल गाड़ी किसी को जाने नहीं दिया जायेगा। शहर में भी सब कुछ बंद करने का प्रयास किया जायेगा।

Related Post