चैलेंज पर महम पहुंचे सपना चौधरी के पति वीर साहू, नहीं आया धमकी देना वाला

By  Arvind Kumar October 12th 2020 03:53 PM -- Updated: October 12th 2020 03:55 PM

चंडीगढ़सपना चौधरी के पति वीर साहू एख शख्स के चैलेंज करने पर सोमवार को महम पहुंच गए। दरअसल एक शख्स ने उन्हें चैलेंज दिया था कि वो सोमवार 12 अक्‍टूबर को महम चौबीसी के चबूतरे पर आ जाएं। लेकिन धमकी देने वाला शख्स निर्धारित समय और स्थान पर नहीं पहुंचा जिसके बाद वीर साहू लौट गए। [caption id="attachment_439328" align="aligncenter"]Sapna Chaudhary husband Veer Sahu चैलेंज पर महम पहुंचे सपना चौधरी के पति वीर साहू, नहीं आया धमकी देना वाला[/caption] इसे देखते हुए पहले ही चबूतरे एवं बाजार में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। उन्होंने इसके बाद फेसबुक लाइव के जरिए एक बार फिर अपनी बात रखी और कहा कि उन्होंने हरियाणा का अपमान नहीं किया है। [caption id="attachment_439332" align="aligncenter"]Sapna Chaudhary husband Veer Sahu चैलेंज पर महम पहुंचे सपना चौधरी के पति वीर साहू, नहीं आया धमकी देना वाला[/caption] [caption id="attachment_439330" align="alignleft"]Sapna Chaudhary husband Veer Sahu चैलेंज पर महम पहुंचे सपना चौधरी के पति वीर साहू, नहीं आया धमकी देना वाला[/caption] दरअसल सपना चौधरी के मां बनने के बाद आपत्तिजनक टिप्पणियों पर जब पति वीर साहू ने फेसबुक पर लाइव आकर खूब खरी खरी सुनाई तो कुछ लोगों को यह रास नहीं आई और वीर साहू को धमकी दे दी। साथ ही हरियाणा का अपमान करने की बात कही। यह भी पढ़ें: देश के 8 समुद्र तटों को मिला अंतर्राष्ट्रीय ब्ल्यू फ्लैग प्रमाणपत्र इस पर वीर साहू फिर से फेसबुक पर लाइव आए और चुनौती देने वालों को चैलेंज दे डाला और कहा कि मैं ऐसे लोगों को खुली चुनौती देता हूं क‍ि वे सोमवार 12 अक्‍टूबर को महम चौबीसी के चबूतरे पर आ जाएं। पता लग जाएगा कि किसमें कितना दम है।

Related Post