संदीप सिंह ने योगेश्वर दत्त के पक्ष में मांगे वोट, कहा- भाजपा कोई जात-पात नहीं देखती

By  Arvind Kumar October 26th 2020 12:11 PM

गोहाना। हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने बरोदा हलके के विभिन्न गांवों के दौरे और जनसभाएं कर योगेश्वर दत्त के पक्ष में वोट मांगे। जनसभाओं में संदीप सिंह ने कहा कि मैदान में भाजपा कोई जात-पात नहीं देखती फिर वह मैदान चाहे खेल का हो या फिर चुनाव का, योग्य खिलाड़ी ही मैदान में उतारा जाता है। [caption id="attachment_443461" align="aligncenter"]Cabinet Minister Sandeep Singh संदीप सिंह ने योगेश्वर दत्त के पक्ष में मांगे वोट, कहा- भाजपा कोई जात-पात नहीं देखती[/caption] बरोदा हलके के लिए योगेश्वर दत्त से ज्यादा योग्य कोई उम्मीदवार नहीं था और योगेश्वर दत्त की दिली इच्छा थी कि वह बरोदा हलके के लिए कुछ काम करें और उसके इस सपने को पूरा करने के लिए आपको कमल के निशान वाले बटन को दबाकर योगेश्वर दत्त को विजयी बनाना होगा। यह भी पढ़ें- इस वर्ष के लिए दुर्गा पूजा स्थगित, समिति ने लिया फैसला [caption id="attachment_443462" align="aligncenter"]Cabinet Minister Sandeep Singh संदीप सिंह ने योगेश्वर दत्त के पक्ष में मांगे वोट, कहा- भाजपा कोई जात-पात नहीं देखती[/caption] संदीप सिंह ने कहा कि योगेश्वर दत्त जैसा ईमानदार व्यक्ति जिसने ओलंपिक में सिल्वर पदक विजेता की मृत्यु के बाद जब वह डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया तो उसका सिल्वर पदक योगेश्वर दत मिलना तय हुआ,लेकिन उसने उस पदक को ठुकरा दिया, ऐसा जिंदादिल व ईमानदार इंसान रिश्वत लेने की सोच भी नहीं सकता। यह भी पढ़ें- अजय चौटाला ने कपूर नरवाल को बताया खुंटा बदलू नेता [caption id="attachment_443459" align="aligncenter"]Cabinet Minister Sandeep Singh संदीप सिंह ने योगेश्वर दत्त के पक्ष में मांगे वोट, कहा- भाजपा कोई जात-पात नहीं देखती[/caption] योगेश्वर दत्त ने साथ में मिलने वाली पांच करोड़ रुपए की राशि को भी ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में हरियाणा प्रदेश में केवल कुश्ती प्रचलित थी, लेकिन भाजपा सरकार ने अनेकों प्रकार के खेलों को बढ़ावा दिया है। हरियाणा का सौभाग्य है कि इस बार हरियाणा प्रदेश " खेलो इंडिया"को होस्ट करेगा।

Related Post