कृषि विधेयकों को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने किया चक्का जाम का ऐलान
Arvind Kumar
September 22nd 2020 11:27 AM --
Updated:
September 22nd 2020 11:29 AM
चंडीगढ़। संसद में लड़ाई लड़ने के बाद शिरोमणि अकाली दल अब कृषि विधेयकों के विरोध में सड़कों पर उतरने जा रहा है। अकाली दल ने तीन कृषि बिलों के विरोध में 25 सितंबर को पंजाब में चक्का जाम करने का फैसला लिया है। शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने इस बारे बताया की पार्टी ने फैसला लिया है कि 25 सितंबर को तीन घंटे अकाली दल द्वारा पंजाब में चक्का जाम किया जाएगा। यह चक्का जाम 11 बजे से 1 बजे तक चलेगा। इसमें शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और किसान हिस्सा लेंगे। यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति से मिला अकाली दल का प्रतिनिधिमंडल, कृषि बिलों पर हस्ताक्षर ना करने का आग्रह
वहीं दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि इसके बाद 26 सितंबर से शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल किसानों से रू-ब-रू होंगे और उन्हें तीन कृषि विधेयकों के बारे जागरूक करेंगे। 1 अक्टूबर को पार्टी मोहाली में बड़ा प्रदर्शन करेगी। जिसमें प्रदेशभर से किसान और कार्यकर्ता पहुंचेंगे। इसके बाद चंडीगढ़ जाकर राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा जाएगा। इससे पहले सोमवार को शिरोमणि अकाली दल के प्रतिनिधि-मंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने इस मुलाकात के बारे कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति से आग्रह किया है कि जो 3 बिल जबरदस्ती राज्यसभा में पास किए गए हैं, उनपर हस्ताक्षर न करें। ये बिल देश के किसानों के खिलाफ हैं।