भ्रष्टाचार उजागर करना पड़ा महंगा, पिटाई कर किया अधमरा
पंचकूला। (उमंग श्योराण) पंचकूला के हरियोली गांव में एक युवक को भ्रष्टाचार उजागर करना महंगा पड़ गया। भ्रष्टाचार उजागर करने के लिए लगाई आरटीआई के चलते आरोपियों ने युवक की जमकर पिटाई कर उसे अधमरा कर दिया। बहरहाल पीड़ित मुश्ताक़ अली की शिकायत पर रायपुररानी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने मुश्ताक़ अली की शिकायत पर आईपीसी की धारा 148,149,323,341 व 506 के तहत मामला दर्ज किया है। सरपंच स्वर्ण सिंह व पंच ताज मोहम्मद के खिलाफ जानलेवा हमला करवाने का मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर दर्ज करने के बावजूद भी पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। पीड़ित मुश्ताक अली ने गांव की शामलात ज़मीन से चोरी छुपे लकड़ी बेचने की इंक्वायरी के चलते RTI लगाई थी। जिसके बाद पांच से छह हमलावरों ने तेजधार हथियार, सरिया व डंडों से मुश्ताक अली पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में मुश्ताक अली बुरी तरह घायल हो गया। यह भी पढ़ें: मुंबई में नौसेना के पूर्व अधिकारी से मारपीट, 6 शिवसेना कार्यकर्ता गिरफ्तार ---PTC NEWS---