हिसार में दिन दहाड़े बैंक में लूट, 4 बदमाशों ने बंदूक की नोक पर ग्राहकों और बैंक कर्मियों से लूटा कैश
संदीप सैनी/हिसार: हिसार में बड़ी लूट की घटना सामने आई है। राजगढ़ रोड पर आजाद नगर के पास सीआर लॉ कॉलेज स्थित यूनियन बैंक से चार से पांच अज्ञात व्यक्ति करींब 15 लाख रुपये की डकैती कर राजगढ़ की तरफ भाग गए। आरोपी सफेद रंग की ब्रेजा गाड़ी में सवार थे। सोमवार दोपहर को बैंक में आम दिनों की काम काज चल रहा था। कर्मियों के साथ यहां ग्राहक भी पहुंचे हुए थे। इसी बीच चार बदमाशों ने बैंक में आए सभी खाता धारक व स्टाफ को बंधक बना लिया। जिससे जितने रुपये ले सके, छीन लिए। वहीं कुछ उपभोक्ताओं से फोन भी छीन लिए, ताकि पुलिस को सूचना ना दे सके। युवकों ने गेट पर खड़े बैंक गार्ड को दबोच लिया। उसकी दोनाली बंदूक को कब्जे में ले लिया। विरोध करने पर गार्ड के साथ मारपीट की गई। बैंक में घुसे 4 हथियारबंद युवकों ने बैंक स्टाफ के साथ यहां मौजूद ग्राहकों को भी गन प्वाइंट पर बंधक बना लिया। सब कुछ इतना तेजी से हुआ कि बैंक कर्मियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। युवक यहां से करीब 15 से 20 लाख रुपए कैश (अभी सही राशि का ब्यौरा बैंक नहीं दे पाया है।) लूट कर फरार हो गए।बैंक में डकैती की सूचना के बाद पुलिस में हडकंप मच गया। जिले भर में नाकाबंदी की गई। यूनियन बैंक में डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। एसपी लोकेंद्र सिंह के साथ डीएसपी और एफएसएल टीम के साथ सीआईए स्टाफ भी मौके पर पहुंचा। बैंक में डकैती की वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बैंक कर्मियों और अन्य उपस्थित लागों से डकैतों के बारे में जानकारी जुटाई है।