चिकित्सक के परामर्श के बिना नहीं मिलेगा रेमडेसिविर इंजेक्शन

By  Arvind Kumar April 22nd 2021 06:26 PM

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था समय से करने और रेमडेसिविर इंजेक्शन चिकित्सक के परामर्श के बिना न दिए जाने के निर्देश दिए हैं। मनोहर लाल आज विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों एवं वीडियो कान्फ्रेंसिंग से जुड़े जिला उपायुक्तों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कोविड 19 महामारी की प्रदेश में स्थिति, खरीद एवं उठान और जलशक्ति मिशन की समीक्षा की।  मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन की सप्लाई का आबंटन जिस प्रकार से किया गया है उसी अनुपात में जहां जितनी ऑक्सीजन की सप्लाई होनी है, वहां पर समय से वह सप्लाई सुनिश्चित हो, इसके लिए अधिकारी गम्भीरता से कार्य करें। इसके लिए उन्होंने सप्लाई रोस्टर भी बनाने के निर्देश दिए। साथ ही दवाईयों की सप्लाई की व्यवस्था भी सुचारू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड 19 महामारी की स्थिति को सम्भालने के लिए हर स्तर पर व्यवस्था को दुरुस्त करें। कोविड 19 महामारी के गम्भीर मरीजों के लिए उपयोगी रेमडेसिविर के इंजेक्शन को भी बिना डाक्टर की पर्ची के न दिए जाने की व्यवस्था करने को भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा। साथ ही इस इंजेक्शन का रिकॉर्ड रखने को भी कहा। उन्होंने कहा कि इस इंजेक्शन की प्रदेश में रोज एक हजार डोज की आपूर्ति हो रही है। उन्होंने इसकी कालाबाजारी पर भी लगाम लगाने के लिए संबंधित अधिकारियों को समुचित व्यवस्था करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। हरियाणा के लिए आवंटित ऑक्सीजन की आपूर्ति नियमित तौर पर आती रहे और इसका वितरण भी सभी निजी अस्पतालों समेत सही ढंग से और नियमिति रूप से होता रहे। उन्होंने इसके लिए 24 घण्टे सातों दिन एक हैल्पलाईन नम्बर भी जारी करने को कहा ताकि अस्पताल किसी भी आपातकाल के समय उक्त नम्बर पर सम्पर्क कर सकें। यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन एक्सपोर्ट को लेकर सरकार पर दोषारोपण कर फंसे विपक्षी यह भी पढ़ें- COVAXIN कोरोना के कई वैरिएंट पर प्रभावी प्राईवेट अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए 50 प्रतिशत बेड आरक्षित करने के लिए भी मुख्यमंत्री ने कहा। बैठक के दौरान कोविड पोजिटिव मरीजों के बारे में विस्तृत ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया और एक मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने की योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

Related Post