केंद्रीय मंत्री Rao Inderjit Singh का सीएम की दावेदारी को लेकर छलका दर्द
Arvind Kumar
January 19th 2019 04:26 PM --
Updated:
January 19th 2019 04:33 PM
गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत का सीएम की दावेदारी को लेकर दर्द एक बार फिर छलक उठा। सेक्टर 15 में गुरुग्राम ऐप की लॉन्चिंग के लिए पहुंचे Rao Inderjit Singh ने कहा कि दक्षिण हरियाणा का आज तक मुख्यमंत्री बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है लेकिन दक्षिण हरियाणा के रहने वालों को अपने काम करवाने के लिए सरकारों के आगे गिड़गिड़ाना पड़ता है। हालांकि इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट तो कुछ नहीं कहा लेकिन इशारों ही इशारों में दक्षिण हरियाणा से अपनी दावेदारी पेश कर दी।
वहीं केंद्रीय मंत्री ने अनुच्छेद 73 और 74 यानी पंचायती राज कानूनों में किए गए बदलाव को हरियाणा में लागू ना करने पर भी मनोहर सरकार पर हमला बोला। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा ने इसे लागू नहीं किया है जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
दक्षिण हरियाणा के कद्दावर नेता हैं राव इंद्रजीत गौर रहे कि जैसे-जैसे 2019 का चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे दक्षिण हरियाणा के कद्दावर नेता राव इंद्रजीत के तेवर तल्ख के साथ-साथ विरोधी भी होते जा रहे हैं। ऐसे में आने वाले समय में केंद्रीय मंत्री का रुख कैसे बदलाव की राजनीति की नींव रखने वाला है। यह देखने वाली बात होगी। यह भी पढ़ें : पिहोवा से इनेलो विधायक जसविंदर संधू का निधन