रणदीप सुरजेवाला ने जींद में क्यों कही नरवाना का मंजर दोहराने की बात ?

By  Arvind Kumar January 27th 2019 11:20 AM -- Updated: January 27th 2019 11:31 AM

जींद। (दिलबाग अहलावत) जींद में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी, इनेलो सहित जेजेपी पर जोरदार निशाने साधे। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी वाले शराब पिलाएंगे, लोकदल व दूसरे दल वाले जिनका धंधा डराना है वो डराएंगे। लेकिन घबराना नहीं है। [caption id="attachment_246732" align="alignleft"]Election जींद में अपनी अंतिम रैली में काफी आक्रामक दिखे सुरजेवाला[/caption] सुरजेवाला ने कहा कि अगर प्रशासन और चौटाला का कोई भी गुंडा आपकी तरफ नजर उठाकर देखेगा तो याद कीजिए फिर वही नरवाना वाला मंजर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि चौटाला को तब भी भगाया था, ठीक उसी प्रकार से अबकी बार भी वोट की चोट से भगाएंगे। जिसमें पहला और आखरी आक्रमण आपका भाई अपनी छाती पर सहेगा। इसलिए न सरकार से डरने की जरूरत और न ही गुंडों से डरने की जरूरत।   यह भी पढ़ें : दुष्यंत-दिग्विजय की रैली में पहुंचे केजरीवाल ने कहा- यही चौधरी देवीलाल के असली वारिस

Related Post