किसान आंदोलन को लेकर सुरजेवाला का दुष्यंत पर हमला, कही ये बात

By  Arvind Kumar November 28th 2020 12:37 PM

चंडीगढ़। किसानों के आंदोलन को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस लगातार हरियाणा की बीजेपी और जेजेपी सरकार को निशाने पर ले रही है। एक बार फिर से कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर हमला बोला है। [caption id="attachment_453194" align="aligncenter"]Farmer Delhi March किसान आंदोलन को लेकर सुरजेवाला का दुष्यंत पर हमला, कही ये बात[/caption] रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "हरियाणा का इतिहास दुष्यंत चौटाला की गद्दारी को कभी नहीं भूलेगा! जिस किसान कौम से बहला-फुसला कर भाजपा के खिलाफ वोट लिए, जिस किसान का कर्ज माफ करने का वचन दिया, आज वही किसान सड़कों पर, पुलिस की लाठियों और अश्रु गैस के बीच, और....जज़पा सत्ता के फ़ेविकोल से चिपक भाजपा की गोद में!" यह भी पढ़ें- कोरोना ने खोले रोजगार के द्वार, इतने पदों पर हो रही भर्ती यह भी पढ़ें- पुलिस के प्रबंध फेल! बॉर्डर पर बैरिकेड तोड़ दिल्ली के लिए निकले पंजाब के किसान [caption id="attachment_453193" align="aligncenter"]Farmer Delhi March किसान आंदोलन को लेकर सुरजेवाला का दुष्यंत पर हमला, कही ये बात[/caption] उधर जजपा नेता दिग्विजय चौटाला ने भी किसान आंदोलन पर बयान दिया है। दिग्विजय ने केंद्र सरकार से किसानों से बात कर उनके भ्रम और शंकाएं दूर करने का आग्रह किया है। [caption id="attachment_453196" align="aligncenter"]Farmer Delhi March किसान आंदोलन को लेकर सुरजेवाला का दुष्यंत पर हमला, कही ये बात[/caption] दिग्विजय ने जारी बयान में कहा कि ठंड और कोरोना के चलते मुलाक़ात में दरी न हो, मुलाक़ात को 3 दिसम्बर की बजाय आज ही किया जाए। इतने दिन किसानों को न रोक कर रखा जाए। किसानों की शंकाएं और भ्रम को मंत्री स्तर की वार्ता से दूर किया जाए।

Related Post