22 अगस्त को मनाया जाएगा राखी का त्योहार, रक्षा सूत्र बांधने का ये है शुभ मुहूर्त
नई दिल्ली। रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2021) का त्योहार पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। राखी के अवसर पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र पहनाती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। भाई भी अपनी बहन के सम्मान और सुरक्षा का संकल्प लेता है।
इस वर्ष रक्षा बंधन पर्व 22 अगस्त को मनाया जा रहा है। राखी के त्योहार को लेकर बाजारों में अभी से खासा उत्साह है। देशी और स्टाइलिश राखियां इस बार बाजार में उपलब्ध हैं। बहनों ने अपने भाइयों के लिए राखी की खरीददारी शुरू कर दी हैं। जो बहने भाई से मिलने नहीं जा सकतीं उन्होंने पहले ही डाक के माध्यम से राखी भेज दी हैं।
यह भी पढ़ें- अयोग्य घोषित 11 दलबदलू पूर्व विधायक वर्षों से ले रहे पेंशन, RTI में खुलासा
यह भी पढ़ें- पहाड़ों से पत्थर गिरने के कारणों का अध्ययन करने के लिए पहुंची टीम
इस वर्ष राखी का शुभ मुहूर्त 22 अगस्त को सुबह 06 बजकर 15 मिनट से शाम 05 बजकर 31 मिनट कर रहेगा। इस समय में बहनें अपने भाइयों की कलाई में राखी बांध सकती हैं।
इस बार 22 अगस्त का दिन विशेष है। इस दिन सावन मास का समापन होगा। इसके साथ ही 22 अगस्त, रविवार को पूर्णिमा तिथि है। इस तिथि को श्रावण पूर्णिमा भी कहा जाता है। इस वर्ष रक्षा बंधन के पर्व पर शुभ संयोग भी बन रहे हैं।