अब राजनीति में नहीं होगी रजनीकांत की एंट्री, ये है वजह

By  Arvind Kumar December 29th 2020 12:32 PM

नई दिल्ली। अभिनेता रजनीकांत की अब राजनीति में एंट्री नहीं होगी। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राजनीति में ना उतरने का ऐलान किया है। रजनीकांत ने कहा, "भले ही वह राजनीति में प्रवेश नहीं कर रहे, लेकिन वह लोगों के लिए काम करना जारी रखेंगे।" [caption id="attachment_461761" align="aligncenter"]Rajinikanth New Political Party अब राजनीति में नहीं होगी रजनीकांत की एंट्री, ये है वजह[/caption] दरअसल रजनीकांत पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बेड रेस्ट पर रहने की सलाह दी है। यह भी पढ़ें- 30 दिसंबर को होगी किसानों और सरकार की बातचीत, क्या खत्म होगा आंदोलन? [caption id="attachment_461760" align="aligncenter"]Rajinikanth New Political Party अब राजनीति में नहीं होगी रजनीकांत की एंट्री, ये है वजह[/caption] बता दें कि रजनीकांत ने ऐलान किया था कि वह 31 दिसंबर को अपनी नई राजनीतिक पार्टी के बारे में जनता को विस्तार से बताएंगे। उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी भ्रष्टाचार मुक्त पॉलिटिक्स करने के लिए काम करेगी। यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन को लेकर ओपी चौटाला की पीएम मोदी को चिट्ठी, लिखी ये बात [caption id="attachment_461758" align="aligncenter"]Rajinikanth New Political Party अब राजनीति में नहीं होगी रजनीकांत की एंट्री, ये है वजह[/caption] रजनीकांत इन दिनों हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में आए हुए हैं। रजनीकांत Annaatthe फिल्म के लिए आजकल शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में प्रकाश राज, कीर्ति सुरेश, खुशबू सुंदर और नयनतारा भी स्टार कास्ट का हिस्सा हैं।

Related Post