कर्मचारियों ने उखाड़ रखा था ट्रैक, अचानक तेज गति से आई ट्रेन और...

By  Arvind Kumar September 12th 2020 04:10 PM

यमुनानगर। (अशोक यादव) अंबाला-सहारनपुर रेलमार्ग पर रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बराड़ा के पास जब बिना अनुमति के कर्मचारियों ने रेलवे ट्रैक को उखाड़ा हुआ था और काम कर रहे थे। उसी समय ट्रैक पर सहारनपुर की तरफ से तेज रफ्तार से गाड़ी संख्या 00466 आ गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए एमरजेंसी ब्रेक लगाई, जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं चालक ने मौके पर काम कर रहे कर्मचारियों से ट्रैक उखाड़ने का कारण भी पूछा। लेकिन उन कर्मचारियों के पास कोई जवाब नहीं था। Railway track uprooted without permission Major Train accident averted (1) हैरानी इस बात की है कि इतना बड़ा वाक्या हो जाने के बाद रेलवे विभाग के अधिकारी कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि रेलवे विभाग ने दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यहां पर देखने वाली बड़ी बात ये रही कि यदि गाड़ी चालक ब्रेक ना लगाता तो ट्रैक पर काम कर रहे कर्मचारियों की जान पर तो बन ही सकती थी साथ ही गाड़ी का भी काफी नुकसान हो सकता था। यह भी पढ़ें: 40 से अधिक चोरी की वारदातों में शामिल शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे ---PTC NEWS---

Related Post