कृषि कानूनों पर राहुल गांधी ने जारी की बुकलेट, कहा- इनका लक्ष्य किसान को खत्म करना
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कृषि कानूनों पर 'खेती का खून तीन काले कानून' बुकलेट जारी की। उन्होंने कहा कि हर इंडस्ट्री में चार-पांच लोगों का एकाधिकार बढ़ रहा है, मतलब इस देश के चार-पांच नए मालिक हैं। आज तक खेती में एकाधिकार नहीं हुआ। नरेंद्र मोदी चार-पांच लोगों के हाथों में खेती का पूरा ढांचा दे रहे हैं।
[caption id="attachment_467494" align="aligncenter"] कृषि कानूनों पर राहुल गांधी ने जारी की बुकलेट, कहा- इनका लक्ष्य किसान को खत्म करना[/caption]
राहुल गांधी ने कहा कि सरकार किसानों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है, सरकार किसानों से बात करने के लिए कह रही है। 9 बार बात हो गई, सरकार मामले में कोर्ट को घसीटती जा रही है।
[caption id="attachment_467492" align="aligncenter"] कृषि कानूनों पर राहुल गांधी ने जारी की बुकलेट, कहा- इनका लक्ष्य किसान को खत्म करना[/caption]
"ये तीन कानून एक प्रक्रिया है, ये यहां नहीं रूकने वाले। इनका लक्ष्य हिन्दुस्तान के किसान को खत्म करना और पूरा कृषि का सिस्टम अपने तीन-चार मित्रों को देना है", राहुल गांधी।
यह भी पढ़ें- किसानों की 26 जनवरी की परेड को अकाली दल ने किया समर्थन देने का ऐलान
यह भी पढ़ें- वैक्सीनेशन के बाद स्वास्थ्य कर्मी की मौत, डॉक्टर बोले- वैक्सीन नहीं है वजह
[caption id="attachment_467490" align="aligncenter"] कृषि कानूनों पर राहुल गांधी ने जारी की बुकलेट, कहा- इनका लक्ष्य किसान को खत्म करना[/caption]
गौर हो कि राहुल गांधी लगातार कृषि कानूनों पर किसानों के साथ खड़े हैं और सरकार पर हमलावर हैं। पिछले दिनों भी कई ट्वीट कर राहुल गांधी ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया था। अब एक बार फिर राहुल गांधी किसानों के समर्थन में खुलकर सामने आए हैं और कृषि कानूनों को लेकर एक बुकलेट जारी की है।