punjab election result 2022: पैड वूमेन के नाम से मशहूर जीवन ज्योति ने सिद्धू-मजीठिया को चटा दी धूल

By  Vinod Kumar March 11th 2022 10:55 AM

punjab election result 2022: देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार को आए। चार राज्यों में बीजेपी ने बहुमत हासिल किया है। वहीं, पंजाब में आम आदमी पार्टी ने अप्रत्याशित जीत हासिल की है। आप की आंधी में बड़े बड़े दिग्गज ढेर हो गए। आप में पंजाब में 92 सीटें हासिल की हैं। पंजाब में अमृतसर ईस्ट सबसे हॉट सीट मानी जा रही थी। यहां सीधा मुकाबला नवजोत सिद्धू और बिक्रम मजीठिया के बीच ही माना जा रहा था। अमृतसर ईस्ट सीट पर जीवन ज्योत कौर आप की तरफ से इकलौती महिला उम्मीदवार थीं। बीजेपी से जगमोहन सिंह राजू भी चुनावी मैदान में थे, लेकिन आम आदमी पार्टी को यहां जीत हासिल हुई। इस सीट से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी जीवन ज्योत कौर ने चुनाव जीता। जीवन ज्योति की जीत के बारे में तो कोई सोच भी नहीं रहा था, लेकिन यहां उन्होंने आप की 'ज्योति' जला दी। punjab election result 2022 कौन है जीवन ज्योति जीवन ज्योति कौर की बात करें तो वो एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उन्हें 'पैड वुमन ऑफ पंजाब' के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों में और महिला कैदियों को प्लास्टिक के सैनिटरी पैड के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। वो महिलाओं को दोबारा इस्तेमाल किए जा सकने वाले सैनिटरी पैड मुफ्त में उपलब्ध कराती हैं। इसके अलावा जीवन ज्योति She Hemkunt Education ( S.H.E.) सोसायटी की संस्थापक भी हैं। वहीं, पंजाब में मिली जीत के बाद आज भगवंत मान केजरीवाल से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही कल राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। भगवंत मान ने ऐलान किया है कि वो अपनी शपथ खटकड़कलां में लेंगे। After AAP's landslide Punjab victory, Bhagwant Mann to meet Arvind Kejriwal in Delhi

Related Post