पंजाब के सीएम भगवंत मान का दिल्ली दौरा रद्द, सरकारी स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिक मॉडल का करना था अध्ययन
Vinod Kumar
April 17th 2022 12:32 PM --
Updated:
April 17th 2022 02:38 PM
पंजाब के CM भगवंत मान का कल होने वाला दिल्ली दौरा रद्द हो गया है। हालांकि अभी सरकार की तरफ से इसकी कोई वजह नहीं बताई गई है। दिल्ली जाकर उन्हें सरकारी स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक देखने थे। मान के साथ शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर और सेहत मंत्री डॉ. विजय सिंगला के भी जाने की तैयारी थी।
इसके अलावा दोनों विभागों के सेक्रेटरी समेत सीनियर अफसर भी इसमें शामिल होने थे। मान के साथ दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने भी रहना था, जो उन्हें सरकारी स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक का दौरा करवाने वाले थे। अब सीएम मान अगले 2-3 दिन में दिल्ली जा सकते हैं।
विधानसभा चुनाव के समय आम आदमी पार्टी ने वादा किया था कि पंजाब में वर्ल्ड क्लास स्कूल बनाएंगे। दिल्ली में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप सरकारी स्कूल देखने आई थी। इसी तरह पंजाब में भी कनाडा से लोग सरकारी स्कूल देखने आएंगे। इसके लिए आप ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों की ही मिसाल दी थी। अरविंद केजरीवाल ने चुनाव के वक्त कहा था कि पंजाब में 16 हजार पिंड और वार्ड क्लीनिक बनाए जाएंगे। इन्हें दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर बनाया जाएगा। स्वास्थ्य को लेकर आप ने सभी नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ सभी सरकारी अस्पतालों के सिस्टम में भी सुधार करने का भरोसा दिया था।