जेल में बंद नोदीप कौर से नहीं मिल पाए आप नेता, सरकार पर बोला हमला

By  Arvind Kumar February 23rd 2021 02:38 PM

करनाल। करनाल जेल में बंद नोदीप कौर के समर्थन में लोग और राजनतिक पार्टी के नेता आ चुके हैं। जहां कई सियासी दल नोदीप की गिरफ्तारी पर सरकार की आलोचना कर रहे हैं तो वहीं कई राजनीतिक दल के नेता नोदीप से जेल में मिलना चाहते हैं। इसी के चलते आज करनाल में आम आदमी पार्टी के पंजाब के नेता नोदीप कौर से मिलने पहुंचे। [caption id="attachment_477089" align="aligncenter"]Release Nodeep Kaur जेल में बंद नोदीप कौर से नहीं मिल पाए आप नेता, सरकार पर बोला हमला[/caption] आम आमदी पार्टी के विधायक हरपाल चीमा, विधायक सरवजीत कौर और अनमोल गगन मान नोदीप कौर से मिलना चाहते थे लेकिन उन्हें नोदीप कौर से मिलने नहीं दिया गया। जेल प्रशासन ने कोरोना की वजह बताकर उन्हें नोदीप से मिलने की इजाजत नहीं दी। [caption id="attachment_477086" align="aligncenter"]Release Nodeep Kaur जेल में बंद नोदीप कौर से नहीं मिल पाए आप नेता, सरकार पर बोला हमला[/caption] विधायक हरपाल चीमा ने खट्टर सरकार को हिटलर की सरकार बताया। चीमा ने कहा कि हमारी पंजाब की बेटी है उससे मिलने आए और कोरोना का बहाना बताकर मिलने नहीं दिया गया। चीमा ने कहा कि सीएम पंजाब को मुख्यमंत्री हरियाणा से बात करके नोदीप को बाहर निकालना चाहिए था लेकिन कैप्टन साहब अपनी ड्यूटी निभाने में फेल साबित हुए हैं लेकिन आप के नेता यहां पहुंचे है और हम अपनी बेटी के साथ हैं। यह भी पढ़ें- धरने पर बैठे किसानों को जनहित में खाली कर देनी चाहिए सड़कें: नयनपाल रावत यह भी पढ़ें- देशभर में होंगी किसान महापंचायत, बंगाल में भी किसान ट्रैक्टर रैली करेंगे: टिकैत [caption id="attachment_477090" align="aligncenter"]Release Nodeep Kaur जेल में बंद नोदीप कौर से नहीं मिल पाए आप नेता, सरकार पर बोला हमला[/caption] वहीं हरपाल चीमा ने कहा कि देश का पीएम पूंजीपतियों का पीएम है और इनमें पूरी तरह से आज हिटलर की आत्मा आ चुकी है। क्योंकि आज देश का किसान कह रहा है कि काले कानून रदद् करो लेकिन पीएम मोदी साहब को दिख नहीं रहा है।

Related Post