जेल में कैदी की पीट-पीट कर हत्या, संजय बुटाना गैंग के बदमाशों पर हत्या का आरोप

By  Arvind Kumar February 21st 2021 03:47 PM

सोनीपत। (जयदीप राठी) सोनीपत जिला कारागार में उस समय सनसनी फैल गई जब जगबीर नाम के कैदी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। जगबीर पर कुख्यात बदमाश संजय बुटाना की हत्या का आरोप था और वह कल ही फरीदाबाद से सोनीपत जेल में शिफ्ट किया गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया है और आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। [caption id="attachment_476578" align="aligncenter"]Jail Main Kedi ki Hatya जेल में कैदी की पीट-पीट कर हत्या, संजय बुटाना गैंग के बदमाशों पर हत्या का आरोप[/caption] दरअसल वर्ष 2008 में सोनीपत के कुख्यात बदमाश संजय बुटाना की जिला कोर्ट परिसर में गोलियों से भूनकर हत्या कर उसके विरोधी गैंग के लोगों ने की थी। इस पूरे मामले में जगदीश निवासी कासंडी भी शामिल था और उसे कोर्ट से उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी लेकिन कल उसे फरीदाबाद से सोनीपत जेल में शिफ्ट किया गया तो सोनीपत जेल में संजय बुटाना गैंग के कुछ बदमाशों ने उसकी पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस हत्या के बाद जिले में सनसनी फैल गई। [caption id="attachment_476579" align="aligncenter"]Jail Main Kedi ki Hatya जेल में कैदी की पीट-पीट कर हत्या, संजय बुटाना गैंग के बदमाशों पर हत्या का आरोप[/caption] वारदात की जानकारी मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई और शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया गया। इस मामले की जानकारी देते हुए सिटी थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि जेल में जगबीर की हत्या हो गई है। वह कल ही फरीदाबाद जेल से सोनीपत जेल में शिफ्ट किया गया था और इस हत्या का आरोप संजय बुटाना गैंग के बदमाशों पर लगाया जा रहा है क्योंकि यह वर्ष 2008 में संजय बुटाना की हत्या में ये शामिल था, जेल प्रशासन से जो भी शिकायत मिलेगी उस पर कार्रवाई की जाएगी। [caption id="attachment_476577" align="aligncenter"]Jail Main Kedi ki Hatya जेल में कैदी की पीट-पीट कर हत्या, संजय बुटाना गैंग के बदमाशों पर हत्या का आरोप[/caption] यह भी पढ़ें- 22 फरवरी से अब बिना रिजर्वेशन के भी ट्रेन में कर सकेंगे सफर यह भी पढ़ें- बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, SDO व एक अन्य कर्मचारी घायल

Related Post