किसान आंदोलन पर प्रधानमंत्री मोदी ने कही ये बात
लखनऊ। किसान आंदोलन पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले सरकार का कोई फैसला अगर किसी को पसंद नहीं आता था तो उसका विरोध होता था। लेकिन बीते कुछ समय से विरोध का आधार आशंकाओं को बनाया जा रहा है। जो अभी हुआ ही नहीं, जो कभी होगा ही नहीं, उसको लेकर भ्रम फैलाया जाता है। ऐतिहासिक कृषि सुधारों के मामले में भी यही हो रहा है।
[caption id="attachment_453827" align="aligncenter"] किसान आंदोलन पर प्रधानमंत्री मोदी ने कही ये बात[/caption]
पीएम मोदी ने कहा कि किसान अगर सरकारों की बातों से कई बार आशंकित रहता है तो उसके पीछे दशकों का इतिहास है। जिन्होंने छल किया, उनके लिए झूठ फैलाना मजबूरी बन चुका है। लेकिन अब छल से नहीं, गंगाजल जैसी पवित्र नीयत से काम किया जा रहा है। हमारी सरकार का ट्रैक रिकॉर्ड देखेंगे तो सच अपने आप सामने आ जाएगा। नए कृषि सुधारों से किसान को अब नए विकल्प भी मिले हैं और छल से, धोखे से कानूनी संरक्षण भी मिला है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर किसान को कोई ऐसा खरीदार मिल जाए, जो सीधा खेत से उपज उठाए, जो ट्रांसपोर्ट से लेकर लॉजिस्टिक्स का हर प्रबंध करे और बेहतर कीमत दे, तो क्या किसानों को इसकी आजादी नहीं मिलनी चाहिए? सरकार के प्रयासों और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से किसानों को कितना लाभ हो रहा है, इसका एक बेहतरीन उदाहरण चंदौली का ब्लैक राइस है। यह चावल चंदौली के किसानों के घरों में समृद्धि लेकर आ रहा है।
[caption id="attachment_453829" align="aligncenter"] किसान आंदोलन पर प्रधानमंत्री मोदी ने कही ये बात[/caption]
यह भी पढ़ें- गृहमंत्री अनिल विज का किसानों ने किया विरोध, दिखाए काले झंडे
यह भी पढ़ें- पेट्रोल पंप मालिक की दरियादिली, किसानों के ट्रैक्टर में फ्री में डाल रहा तेल
[caption id="attachment_453826" align="aligncenter"] किसान आंदोलन पर प्रधानमंत्री मोदी ने कही ये बात[/caption]
दरअसल प्रधानमंत्री देव दीपावली के अवसर पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी गए थे। इस दौरान लोगों के संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने ये बात कही।