राष्ट्रपति ने स्वीकार किया हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा

By  Arvind Kumar September 18th 2020 09:50 AM -- Updated: September 18th 2020 11:16 AM

नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कृषि बिल के विरोध में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री के पद से पिछले कल इस्तीफा दे दिया था। हरसिमरत कौर बादल का कहना है कि मैंने देश और पंजाब के किसानों का साथ दिया। जो कई दिनों से सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं। हमारी मांग यही थी कि इस अध्यादेश को लेकर जो शंका है, उसे दूर किया जाए। आज मैं उस सरकार का हिस्सा नहीं होना चाहती, जिसने शंका को दूर किए बिना अध्यादेश पास करने का फैसला किया। President Ram Nath Kovind accepted Harsimrat Kaur Badal resignation (1) यह भी पढ़ें: किसानों के बाद युवाओं के हक में आए बलराज कुंडू यह भी पढ़ें: लाठीचार्ज में घायल किसान से मिले निशान सिंह व दिग्विजय चौटाला वहीं इस पर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल का कहना है कि हमने किसान की भावनाएं केंद्र सरकार को बताने की कोशिश की, परन्तु जब केंद्र सरकार ने किसान की शंका को दूर नहीं किया और तुरंत संसद में बिल लेकर आ गए तो हमारी पार्टी ने फैसला किया कि हम इसका विरोध करेंगे। President Ram Nath Kovind accepted Harsimrat Kaur Badal resignation (1) सुखबीर सिंह बादल ने कहा, "हमने फैसला किया की हरसिमरत कौर जी इस्तीफा देंगी और उन्होंने इस्तीफा दे दिया। पार्टी कोर कमेटी की बैठक जल्द होगी। अगला फैसला पार्टी द्वारा लिया जाएगा।" ---PTC NEWS---

Related Post