हापुड़ में पुलिस की ज्यादती के खिलाफ वकीलों ने किया विरोध प्रदर्शन

हापुड़ में वकीलों ने कचहरी के बाहर पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। इस दौरान अधिवक्ताओं ने खूब हंगामा किया। कचहरी के अधिवक्ताओं ने हापुड़ पुलिस द्वारा वकीलों से अभद्रता और मारपीट की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

By  Jainendra Jigyasu March 10th 2023 08:59 PM

हापुड़ में वकीलों ने कचहरी के बाहर पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। इस दौरान अधिवक्ताओं ने खूब हंगामा किया। कचहरी के अधिवक्ताओं ने हापुड़ पुलिस द्वारा वकीलों से अभद्रता और मारपीट की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। वकीलों ने प्रशासन से अधिकारियों दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी ।

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ऐनुल हक व सचिव नरेंद्र शर्मा ने बताया कि 5 मार्च को बुलंदशहर रोड स्थित आवास विकास कालोनी में अधिवक्ता खुर्रम सलीम के साथ पुलिस ने अभद्रता कर दी थी। विरोध करने पर पुलिस ने अधिवक्ता से मारपीट की। इतना ही नहीं अधिवक्ता को जबरन पुलिस की गाड़ी में बैठाकर कोतवाली में बंद कर दिया था। पुलिस ने अधिवक्ता को डराने  के लिए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी थी। 

Related Post