एसआई की महिलाओं ने की जूते चप्पल से पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

By  Arvind Kumar January 22nd 2019 11:05 AM

रोहतक। (दीपक खोखर) लघु सचिवालय परिसर में एक एसआई की दो महिलाओं ने जूते-चप्पलों से पिटाई कर दी। यह पुलिसकर्मी इन महिलाओं को लड़ाई झगड़े के एक मामले में डीडीपीओ के सामने पेश करने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया और महिलाओं ने एसआई की पिटाई शुरू कर दी। पिटाई का यह वीडियो किसी राहगीर ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और इसे वायरल कर दिया। पुलिस कर्मियों व राहगीरों ने किया बीच-बचाव दरअसल शिवाजी कॉलोनी पुलिस ने सुनारिया चौक निवासी राजो देवी, भोगल व भोगल की पत्नी संतोष को लड़ाई-झगड़े के एक मामले में गिरफ्तार किया था। एसआई समुंद्र सिंह इन तीनों आरोपियों को डीडीपीओ के सामने पेश करने के लिए लाया था। इसी दौरान लघु सचिवालय परिसर में किसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई। जिसके बाद महिलाओं ने एसआई की जूते-चप्पलों के साथ पिटाई करनी शुरू कर दी। इस बीच वहां मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों व राहगीरों ने बीच बचाव किया। बाद में यह मामला आला पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया। यह भी पढ़ें : पहले साथ बैठकर पी शराब और फिर मार दी गोली

Related Post