पंजाबी सिंगर काका के लाइव परफॉर्मेंस के दौरान भीड़ हुई बेकाबू, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

By  Vinod Kumar April 2nd 2022 03:11 PM

Bulandshahr Punjabi Singer Kaka: यूपी के बुलंदशहर (Bulandshahr) में जिला प्रदर्शनी में एक अप्रैल की रात को मशहूर पंजाबी सिंगर काका को नाईट परफॉर्मेंस के लिए बुलाया गया था। काका (Punjabi Singer Kaka) को नाइट को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। पंजाबी नाइट (Punjabi Night) में पहुंचे दर्शकों ने पंजाबी सिंगर काका की एक झलक पाने की दीवानगी इस कदर दिखी की लोग पेड़ों पर चढ़ गए। सिंगर काका ने भी अपने पंजाबी गानों से लोगों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। काका ने अपने दर्शकों का भी पूरा ध्यान रखते हुए सभी का इस्तकबाल किया और अपनी आवाज का जादू बखेरते हुए नाइट में पहुंचे दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया। सिंगर काका के गीतों का जादू ऐसा चला कि उनके मंच पर पहुंचते ही दर्शक अपनी सीटों से खड़े होकर झूमने लगे। काका की अदा और गायकी ने बुलंदशहर वासियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। काका की आवाज का ऐसा जादू चला कि हर कोई उनका दीवाना हो गया। काका की दीवानगी का आलम यह था कि आयोजन स्थल खचाखच भर गया। इसी दौरान कुछ हुड़दंगियों ने काका नाइट के दौरान हंगामे शुरू कर दिया। भीड़ को नियंत्रित न होता देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा इसे भीड़ तितर-बितर हुईं। लेकिन, तब तक आयोजन स्थल पर हंगामा कर रहे लोगों ने कई कुर्सियां तोड़ दी। बताया जाता है कि कुछ लोग तो शो के दौरान में पट्रोल भी लेकर पहुंचे थे। संभव है कि कुछ लोग हंगामा के मकसद से ही वहां आए थे। पंजाबी सिंगर काका की लाइव परफॉर्मेंस देखने हजारों की भीड़ उमड़ी थी। काका का यह कार्यक्रम बुलंदशहर कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी में आयोजित किया गया था। पुलिस ने जैसे-तैसे हालात पर काबू पाया और हुड़दंगियों को चलता किया।

Related Post