पीएम नरेंद्र मोदी ने हरियाणा को दीं 10 सौगातें

By  Arvind Kumar September 8th 2019 01:09 PM -- Updated: September 8th 2019 01:14 PM

रोहतक। रोहतक में विजय संकल्प रैली को संबोधित करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों को कई सौगातें दी। प्रधानमंत्री ने हरियाणा को 10 बड़ी सौगातें दी हैं। उन्होंने इस दौरान कई प्रोजेक्टों का शिलान्यास और उद्घाटन किया है। उनके साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे। [caption id="attachment_337679" align="aligncenter"]pm modi 3 पीएम नरेंद्र मोदी ने हरियाणा को दीं 10 सौगातें[/caption] इन प्रोजेक्टों का हुआ शिलान्यास शीतला माता देवी चिकित्सा महाविद्यालय, गुरुग्राम। एबीडी फरीदाबाद स्मार्ट सिटी में सड़क तंत्र सेंटर। मेगा फूड पार्क, आईएमटी रोहतक। समेकित कमांड एवं नियंत्रण केंद्र, करनाल। पुलिस परिसर, भोंडसी में 576 आवास का निर्माण। [caption id="attachment_337678" align="aligncenter"]pm modi 2 (2) पीएम नरेंद्र मोदी ने हरियाणा को दीं 10 सौगातें[/caption] इन प्रोजेक्ट का हुआ लोकार्पण दुल्हेड़ा डिस्ट्रीब्यूटरी का पुन निर्माण कार्य। रोहतक में सस्ते आवास। कन्या महाविद्यालय, बड़ौली व मंकोला (पलवल), पुन्हाना(नूंह), उगलान (हिसार) व कालांवाली (सिरसा) कुरुक्षेत्र के थानेसर, लाडवा, शाहबाद व पिहोवा में केंद्रीकृत नियंत्रित एवं निरीक्षण प्रणाली के साथ-साथ ऊर्जा-क्षम स्ट्रीट लाइट परियोजना। समेकित कमांड एवं नियंत्रण कक्ष, फरीदाबाद। यह भी पढ़ेंबराला का वार, बोले- धराशाही हो चुका है विपक्ष ---PTC NEWS---

Related Post