ब्रिटिश जॉनसन का पीएम मोदी ने किया स्वागत, कहा: मित्र आपको देखकर अच्छा लगा

By  Vinod Kumar April 22nd 2022 10:41 AM -- Updated: April 22nd 2022 02:01 PM

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत दौरे पर हैं। बोरिस जॉनसन आज PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के पीएम रक्षा, राजनयिक और आर्थिक साझेदारी पर चर्चा करेंगे। बातचीत का उद्देश्य दोनों देशों की साझेदारी को मजबूत करना और सुरक्षा बढ़ाना है। आज बोरिस जॉनसन ने राजघाट पहुंचे और वहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कुछ देर बाद ही वह यहां से रवाना होकर भारत के विदेश मंत्री एस। जयशंकर से मुलाकात करेंगे और उसके बाद हैदराबाद हाउस में भारत के समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ ब्रिटिश पीएम की द्विपक्षीय और बहुपक्षीय वार्ता होगी। दोनों नेताओं के बीच मुलाकात में दोनों देशों के बीच व्यापार और रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग पर बातचीत हो सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जॉनसन की बातचीत का मुख्य फोकस हिंद-प्रशांत की स्थिति पर होगा क्योंकि ब्रिटेन इस क्षेत्र में किसी भी तरह की जबरदस्ती का कड़ा विरोध करता है। बता दें कि बोरिस जॉनसन भारत की अपनी दो दिवसीय यात्रा के तहत बृहस्पतिवार सुबह अहमदाबाद पहुंचे थे। शहर के हवाई अड्डे से एक होटल तक चार किलोमीटर के रास्ते पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके साथ ही उन्होंने कल साबरमती आश्रम का दौरा भी किया था। ब्रिटिश उच्चायोग ने बयान में कहा कि बोरिस जॉनसन की यात्रा के दौरान, यूके और भारतीय व्यवसाय आज सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग से लेकर स्वास्थ्य तक के क्षेत्रों में नए निवेश और निर्यात सौदों में 1 बिलियन पाउंड से अधिक का निवेश करने जा रहे हैं। इससे पूरे ब्रिटेन में लगभग 11,000 नौकरियों की संभावना बनेगी। निवेश के एजेंडे में यूके में एक नया स्विच मोबिलिटी इलेक्ट्रिक बस आरएंडडी सेंटर और चेन्नई में उनके एशिया पैसिफिक मुख्यालय का उद्घाटन, भारत में यूके में 1,000 से अधिक नौकरियां पैदा करना, इसके अलावा प्रमुख भारतीय निर्माता भारत फोर्ज और इलेक्ट्रिक ट्रक निर्माता टेवा मोटर्स से निवेश शामिल है।  

Related Post