पीएम मोदी ने मोरबी में बनी हनुमान मूर्ति का किया अनावरण, 3 साल में बनी 108 फीट की मूर्ति

By  Vinod Kumar April 16th 2022 12:00 PM -- Updated: April 16th 2022 12:33 PM

हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने गुजरात के मोरबी में शनिवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। पीएम मोदी ने इस दौरान लोगों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी। पीएम ने कहा, "पवनपुत्र की कृपा हर किसी पर बनी रहे।" प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार हनुमानजी चार धाम परियोजना के तहत देश के चारों दिशाओं में बनाई जा रही भगवान की प्रतिमाओं में से यह दूसरे नंबर की है। श्रृंखला की पहली प्रतिमा 2010 में शिमला में स्थापित की गई थी। ज्ञात हो कि मोरबी में विशाल मूर्ति का निर्माण 2018 में शुरू हुआ था। इसकी लागत 10 करोड़ रुपए है। PM Modi to unveil 108 ft Lord Hanuman statue in Gujarat's Morbi भव्य रामकथा का आयोजन मोरबी के बेला गांव के पास खोखराधाम में हनुमान जी की प्रतिमा के अनावरण के साथ भव्य रामकथा का आयोजन किया गया है। यह कथा शुक्रवार से शुरू हुई। कथा के पहले दिन बेला गांव से 3 हाथियों, 51 घोड़ों की बग्घी और बारात लेकर जुलूस निकाला गया। PM to unveil Lord Hanuman statue in Gujarat देश भर से साधू-संत खोखराधाम पहुंचे शनिवार को खोखराधाम में कंकेश्वरी देवी जी के मुख से रामकथा का पाठ होगा। इसके बाद कई भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन होगा। भक्ति कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए देश भर से साधू-संत खोखराधाम पहुंच चुके हैं। PM to unveil Lord Hanuman statue in Gujarat मोरबी में बापू केशवानंद जी के आश्रम में यह प्रतिमा का अनावरण करते समय प्रधानमंत्री मोदी ने हनुमान जन्मोत्सव की सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने कहा, 'हनुमान जी अपनी भक्ति से, अपने सेवाभाव से, सबको जोड़ते हैं। हर कोई हनुमान जी से प्रेरणा पाता है। हनुमान वो शक्ति और सम्बल हैं जिन्होंने समस्त वनवासी प्रजातियों और वन बंधुओं को मान और सम्मान का अधिकार दिलाया। इसलिए एक भारत, श्रेष्ठ भारत के भी हनुमान जी एक अहम सूत्र हैं।'  

Related Post