मूवेबल टॉयलेट बनाने वाले साइंस के चार छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेंगे पीएम मोदी
फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) फरीदाबाद के सेक्टर 23 की संजय कॉलोनी स्थित बीपी पब्लिक स्कूल के 4 साइंस छात्र-छात्राओं के द्वारा बनाए गए मूवेबल टॉयलेट के मॉडल को भारत सरकार के कृषि मंत्रालय ने अडेप्ट किया है। इसी मॉडल के आधार पर कृषि मंत्रालय अब देशभर के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में इसी तरह के टॉयलेट तैयार करवा लगाएगा। इस उपलब्धि के लिए इन छात्रों और साइंस टीचर को 10 लाख का पुरस्कार भी दिया जा रहा है। यही नहीं इन छात्रों का चयन प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार के लिए भी किया गया है। इस उपलब्धि के लिए स्कूल प्रशासन ने इन छात्रों को बधाई दी है। [caption id="attachment_390635" align="aligncenter"] मूवेबल टॉयलेट बनाने वाले साइंस के चार छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेंगे पीएम मोदी[/caption] गौरतलब है कि वर्तमान में सरकार द्वारा लगाए जा रहे टॉयलेट में कई तरह की खामियां है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्कूल के 4 छात्र-छात्राओं ने ऐसे टॉयलेट का अविष्कार करने का फैसला किया। बारहवीं कक्षा की तीन छात्राओं और एक छात्र ने अपने साइंस टीचर के साथ मिलकर कड़ी मेहनत के बाद इसका मॉडल तैयार किया। [caption id="attachment_390636" align="aligncenter"] मूवेबल टॉयलेट बनाने वाले साइंस के चार छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेंगे पीएम मोदी[/caption] स्कूल ने सबसे पहले इस मूवेबल टॉयलेट के मॉडल को नवंबर 2019 में गुरुग्राम में आयोजित सीबीएसई क्षेत्रीय प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया था, जहां इस मॉडल ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया था। इसके बाद जनवरी 2020 में इस मॉडल ने सीबीएससी की राष्ट्रीय प्रदर्शनी में चौथा स्थान हासिल किया था। इन छात्रों और साइंस टीचर तथा स्कूल प्रिंसिपल ने इस मूवेबल टॉयलेट की खासियत बताते हुए बताया कि इस टॉयलेट में ऑटोमेटिक लॉक सिस्टम लगाया गया है और उपयोग करने के बाद यदि कोई व्यक्ति फ्लश नहीं करता तो टॉयलेट का दरवाजा नहीं खुलेगा। वहीं टॉयलेट की टंकी में अगर पानी नहीं होगा तो भी इस स्थिति में इसका दरवाजा नहीं खुलेगा। इसके अलावा यदि टॉयलेट का पीट बॉक्स भर जाएगा तो ऐसी स्थिति में भी दरवाजा नहीं खुलेगा। [caption id="attachment_390638" align="aligncenter"] मूवेबल टॉयलेट बनाने वाले साइंस के चार छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेंगे पीएम मोदी[/caption] इस मूवेबल टॉयलेट में पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए सोलर पैनल भी लगाया गया है जिसके माध्यम से यह ऑपरेट होगा। स्कूल के साइंस टीचर नवीन जोशी के अनुसार छात्रा भावना ने सरकारी टॉयलेट की खस्ता हालत और कमियां देखकर एक आधुनिक टॉयलेट बनाने का आईडिया रखा था जिस पर स्कूल प्रशासन की इजाजत लेने के बाद 4 छात्र छात्राओं के साथ पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर इसके मॉडल पर काम शुरू किया। यह भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र के एसपी निवास के पास युवक पर चलाई गोली, मचा हड़कंप ---PTC NEWS---