पीएम मोदी 7 अप्रैल को करेंगे "परीक्षा पे चर्चा", वर्चुअल माध्यम से होगा कार्यक्रम
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अप्रैल को शाम 7 बजे "परीक्षा पे चर्चा" के चौथे संस्करण को संबोधित करेंगे। कोरोना के कारण यह कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को एक वीडियो संदेश के माध्यम से यह जानकारी साझा की।
[caption id="attachment_486607" align="aligncenter"] पीएम मोदी 7 अप्रैल को करेंगे "परीक्षा पे चर्चा", वर्चुअल माध्यम से होगा कार्यक्रम[/caption]
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस वैक्सीन लगाने वालों की लगेगी लॉटरी, मिलेंगे ढेरों इनाम
यह भी पढ़ें- कर्मचारियों के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं का पिटारा
[caption id="attachment_486608" align="aligncenter"] पीएम मोदी 7 अप्रैल को करेंगे "परीक्षा पे चर्चा", वर्चुअल माध्यम से होगा कार्यक्रम[/caption]
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले एक साल से हम कोरोना के बीच जी रहे हैं। इसके कारण आपसे (विद्यार्थियों) मिलने का मोह इस बार छोड़ना पड़ रहा है। मुझे भी एक नए फॉर्मेट में आपके बीच आना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि परीक्षा पर चर्चा का यह पहला वर्चुअल संस्करण है।