पीएम मोदी ने व्लादिवोस्टोक में शिंजो आबे से की मुलाकात, कई मुद्दों पर चर्चा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को रूस के व्लादिवोस्टोक में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात कर कई अहम विषयों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने कई विषयों पर गहन चर्चा की, विशेष रूप से व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों को बेहतर बनाने को लेकर चर्चा की। [caption id="attachment_336625" align="aligncenter"] पीएम मोदी ने व्लादिवोस्टक में शिंजो आबे से की मुलाकात, कई मुद्दों पर चर्चा[/caption] इससे पहले दोनों नेताओं के बीच जापान के ओसाका शहर में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन और फ्रांस के बियारित्ज में हाल ही में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात हुई थी। [caption id="attachment_336626" align="aligncenter"] पीएम मोदी ने व्लादिवोस्टक में शिंजो आबे से की मुलाकात, कई मुद्दों पर चर्चा[/caption] बता दें कि पीएम मोदी पूर्वी आर्थिक फोरम (ईईएफ) की बैठक में हिस्सा लेने रूस गए हैं। मोदी ईईएफ को संबोधित करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पांचवें ईईएफ को संबोधित करने के लिए मोदी को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है। यह भी पढ़ें : महेंद्रगढ़ में जन आशीर्वाद यात्रा, सीएम बोले- सफेदपोश दलालों के कुर्ते खूंटी पर टंगवा दिए ---PTC NEWS---