पीएम मोदी ने किया प्रधानमंत्री संग्राहलय का उद्घाटन, देश के हर prime minister की मिलेगी जानकारी

By  Vinod Kumar April 14th 2022 12:45 PM -- Updated: April 14th 2022 01:44 PM

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री संग्रहालय के उद्घाटन किया। खास बात ये है कि प्रधानमंत्री संग्रहालय का पहला टिकट पीएम मोदी ने ही खरीदा है। बता दें कि प्रधानमंत्री संग्रहालय दिल्ली के तीन मूर्ति भवन परिसर में बनकर तैयार हुआ है। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जानकारी दी गई थी कि आजादी के अमृत महोत्सव में प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन हो रहा है और यह देश के प्रधानमंत्रियों के जीवन व योगदानों के जरिए आजादी के बाद के भारत की कहानी बयां करता है। PM Modi, Prime Minister Museum, Prime Minister इस संग्रहालय की लागत करीब 271 करोड़ रुपये आई है। इसे 2018 में मंजूरी मिली थी और चार साल के अंदर ये बनकर तैयार हो गया। भारत के संविधान को भी प्रधानमंत्री संग्रहालय में जगह दी गई है। ये संग्रहालय आजादी के बाद भारत की कहानी को अपने प्रधानमंत्रियों के जीवन और योगदान के जरिये बताएगा। PM Modi, Prime Minister Museum, Prime Minister बता दें कैबिनेट बैठक के दौरान पीएम मोदी ने पिछले महीने कहा था कि सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान को स्वीकार करने के लिए यह फैसला किया है। हम सभी पीएम के योगदान को मान्यता देना चाहते हैं। प्रधानमंत्री संग्रहालय में सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के कार्यों को दिखाया गया है। पूर्व प्रधानमंत्रियों के बारे में बेहतर जानकारी के लिए उनके परिवारों से भी संपर्क किया गया था। संग्रहालय में सूचनाएं देने के लिए नई-नयी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है। पूर्व प्रधानमंत्रियों से जुड़ी यादों को होलोग्राम, आभासी वास्तविकता (ऑगमेंटेड रिएलिटी) चलती-फिरती मूर्तियो, इंटरैक्टिव कियोस्क आदि तकनीक के जरिए रोचक अंदाज में जानकारियों को पेश किया गया है। PM Modi, Prime Minister Museum, Prime Minister प्रधानमंत्री संग्रहालय में शुरुआत भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से की गई है। इसेक बाद इसमें संविधान के निर्माण से जुड़े अहम पड़ावों को दर्शाया गया है। यह दिखाता है कि हमारे प्रधानमंत्रियों ने कैसे विभिन्न चुनौतियों से लड़ते हुए देश को इस मुकाम तक पहुंचाया।  

Related Post