पीएम मोदी ने किया प्रधानमंत्री संग्राहलय का उद्घाटन, देश के हर prime minister की मिलेगी जानकारी
पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री संग्रहालय के उद्घाटन किया। खास बात ये है कि प्रधानमंत्री संग्रहालय का पहला टिकट पीएम मोदी ने ही खरीदा है। बता दें कि प्रधानमंत्री संग्रहालय दिल्ली के तीन मूर्ति भवन परिसर में बनकर तैयार हुआ है। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जानकारी दी गई थी कि आजादी के अमृत महोत्सव में प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन हो रहा है और यह देश के प्रधानमंत्रियों के जीवन व योगदानों के जरिए आजादी के बाद के भारत की कहानी बयां करता है। इस संग्रहालय की लागत करीब 271 करोड़ रुपये आई है। इसे 2018 में मंजूरी मिली थी और चार साल के अंदर ये बनकर तैयार हो गया। भारत के संविधान को भी प्रधानमंत्री संग्रहालय में जगह दी गई है। ये संग्रहालय आजादी के बाद भारत की कहानी को अपने प्रधानमंत्रियों के जीवन और योगदान के जरिये बताएगा। बता दें कैबिनेट बैठक के दौरान पीएम मोदी ने पिछले महीने कहा था कि सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान को स्वीकार करने के लिए यह फैसला किया है। हम सभी पीएम के योगदान को मान्यता देना चाहते हैं। प्रधानमंत्री संग्रहालय में सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के कार्यों को दिखाया गया है। पूर्व प्रधानमंत्रियों के बारे में बेहतर जानकारी के लिए उनके परिवारों से भी संपर्क किया गया था। संग्रहालय में सूचनाएं देने के लिए नई-नयी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है। पूर्व प्रधानमंत्रियों से जुड़ी यादों को होलोग्राम, आभासी वास्तविकता (ऑगमेंटेड रिएलिटी) चलती-फिरती मूर्तियो, इंटरैक्टिव कियोस्क आदि तकनीक के जरिए रोचक अंदाज में जानकारियों को पेश किया गया है। प्रधानमंत्री संग्रहालय में शुरुआत भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से की गई है। इसेक बाद इसमें संविधान के निर्माण से जुड़े अहम पड़ावों को दर्शाया गया है। यह दिखाता है कि हमारे प्रधानमंत्रियों ने कैसे विभिन्न चुनौतियों से लड़ते हुए देश को इस मुकाम तक पहुंचाया।