कोरोना वायरस वैक्सीनेशन का दूसरा फेज, पीएम मोदी ने लगवाई वैक्सीन की पहली डोज
नई दिल्ली। आज से देशभर में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन का दूसरा फेज शुरू होने जा रहा है। देश में 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों और 45 साल के ऊपर के ऐसे लोग जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं, उन्हें इस फेज में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। दूसरे फेज में प्राइवेट सेंटर पर भी वैक्सीन दी जाएंगी।
[caption id="attachment_478435" align="aligncenter"] कोरोना वायरस वैक्सीनेशन का दूसरा फेज, पीएम मोदी ने लगवाई वैक्सीन की पहली डोज[/caption]
वैक्सीन के प्रति नजता का भरोसा प्रबल करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के एम्स में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। उन्होंने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की डोज ली। ट्वीटर पर इसकी जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों से भारत को कोरोना मुक्त करने में योगदान देने की अपील की।