15 सितंबर तक पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन, पीएम मोदी ने नागरिकों से की ये अपील

By  Arvind Kumar July 11th 2021 02:50 PM -- Updated: July 11th 2021 02:51 PM

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागरिकों से अपनी पसंद के उन प्रेरक लोगों को पद्म पुरस्कार के लिए नामित करने के लिए कहा है जो जमीनी स्तर पर असाधारण काम कर रहे हैं, लेकिन उनके बारे में ज्यादतर लोगों को जानकारी नहीं हैं। एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा, "“भारत में कई प्रतिभाशाली लोग हैं, जो जमीनी स्तर पर असाधारण काम कर रहे हैं। अक्सर, हमें उनके बारे में ज्यादा देखने या सुनने को नहीं मिलता है। क्या आप ऐसे प्रेरक लोगों को जानते हैं? आप उन्हें #PeoplesPadma के लिए नामांकित कर सकते हैं।" यह भी पढ़ें- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ का किसानों ने किया विरोध यह भी पढ़ें- जींद जिला भाजपा कार्यालय के बाहर किसानों का हंगामा बता दें कि पद्म पुरस्कार-पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान हैं। पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन 15 सितंबर तक खुले हैं। https://padmaawards.gov.in पर जाकर इन पुरस्कारों के लिए नामांकन किया जा सकता है।

Related Post