हत्या के तीसरे दिन हुआ पिंटू का अंतिम संस्कार, पुलिस अभी भी खाली हाथ

By  Arvind Kumar January 19th 2019 05:50 PM -- Updated: January 19th 2019 06:05 PM

करनाल। हत्या के तीसरे दिन परिवार वाले आखिरकार मृतक पिंटू के संस्कार के लिए मान गए। 48 घंटे से ज्यादा के समय के बाद आज मृतक पिंटू (विकास) का संस्कार हुआ। वहीं मृतक के परिजन पुलिस की कार्रवाई से अभी भी संतुष्ट नहीं है। परिजनों ने हरियाणा सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। बदमाशों ने पिंटू की कर दी थी हत्या आपको बता दें कि वीरवार को दिन दहाड़े नेशनल हाइवे 44 पर तीन बदमाशों ने गोलियां मारकर पिंटू की हत्या कर दी थी। जिसके बाद से ही परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर निजी अस्पताल में बैठे थे और शव को नहीं उठा रहे थे। आज पुलिस प्रशासन के साथ रेस्ट हॉउस में चली बैठक के बाद परिजनों ने मृतक पिंटू का संस्कार करने का फैसला किया। परिजन पिंटू के शव को लेकर गांव की तरफ दादुपुर चले गए ताकि उसका संस्कार कर सके। यह भी पढ़ेंवीडियो वायरल हुआ तो टूटी पुलिस की नींद, बड़ी कार्रवाई को दिया अंजाम

Related Post