पेट्रोलियम कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या हैं नए रेट

By  Vinod Kumar April 7th 2022 10:36 AM

भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Rate) के नए रेट जारी कर दिए हैं। पेट्रोल व डीजल के दामों में गुरुवार को बढ़ोतरी नहीं हुई। 17 दिनों में ये तीसरा मौका है जब पेट्रोल डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। 22 मार्च से पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में शुरू हुई वृद्धि का सिलसिला शुरू हुआ था। बीते 17 दिन में पेट्रोल के रेट शतक पार कर चुका है तो डीजल के दाम भी करीब पहुंच गए हैं। अबतक पेट्रोल का दाम करीब दस रुपये और डीजल के दाम में 10.02 रुपये बढ़ चुका है। गुरुवार को रेट नहीं बढ़ने से राहत महसूस की जा रही है, वहीं बीते बुधवार को पेट्रोल में 80 पैसे और डीजल में 68 पैसे की वृद्धि हुई थी। मुंबई में पेट्रोल- 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल-104.77 रुपये प्रति लीटर है। दिल्ली पेट्रोल-105.41 रुपये प्रति लीटर औऱ डीजल-96.67 रुपये प्रति लीटर है। रोज सुबह तय होती हैं कीमतें ईंधन की कीमतें हर रोज सुबह में बदलती हैं. दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। जानिए आपके शहर में कितना है दाम पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

Related Post