रजिस्ट्री का इंतकाल दर्ज करने के लिए पटवारी ने मांगी रिश्वत, रंगे हाथों गिरफ्तार
चंडीगढ़। हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो ने एक शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेकर तत्परता से कार्रवाई करते हुए कैथल में कार्यरत पटवारी अशोक कुमार को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे-हाथों गिरफ्तार किया है।
[caption id="attachment_485731" align="aligncenter"] रजिस्ट्री का इंतकाल दर्ज करने के लिए पटवारी ने मांगी रिश्वत, रंगे हाथों गिरफ्तार[/caption]
ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने आज यहां इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि ब्यूरो को कैथल जिले के सिसला गांव के अमित कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उक्त पटवारी उससे उसकी 7 कनाल 11.64 मरले कृषि जमीन की रजिस्ट्री का इंतकाल दर्ज करने के एवज में 5000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है।
[caption id="attachment_485730" align="aligncenter"] रजिस्ट्री का इंतकाल दर्ज करने के लिए पटवारी ने मांगी रिश्वत, रंगे हाथों गिरफ्तार[/caption]
यह भी पढ़ें- चालान काट रही ट्रैफिक पुलिस की टीम पर युवकों ने चढ़ाई बाइक, एक कर्मी बुरी तरह से घायल
यह भी पढ़ें- अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें आपके राज्य में कब रहेगा अवकाश
[caption id="attachment_485732" align="aligncenter"] रजिस्ट्री का इंतकाल दर्ज करने के लिए पटवारी ने मांगी रिश्वत, रंगे हाथों गिरफ्तार[/caption]
सूचना मिलते ही राज्य चौकसी ब्यूरो अम्बाला ने अभियुक्त के खिलाफ भ्रष्टाचार उन्नमूलन की धारा 7 तहत के मामला दर्ज करके निरीक्षक बलवंत सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसने कैथल के सिटी मैजिस्टे्रट की उपस्थिति में छापा मारकर अमित कुमार पटवारी को गिरफ्तार किया।