काबुल एयरपोर्ट पर विमान से नीचे गिरे यात्री, लगातार बिगड़ रहे हालात

By  Arvind Kumar August 16th 2021 04:17 PM

काबुल। अफगानिस्तान के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। लोग किसी भी हालत में देश छोड़कर सुरक्षित स्थानों की तरफ जाना चाह रहे हैं। इसी के चलते कुछ लोग प्लेन के बाहरी हिस्से में लटक गए लेकिन काबुल एयरपोर्ट से रवाना हुए विमान से तीन यात्री नीचे गिर गए हैं। एअर इंडिया ने सोमवार को पूर्वनिर्धारित अपनी एकमात्र दिल्ली-काबुल उड़ान को रद्द कर दिया ताकि अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र से बचा जा सके। विमानन कंपनी ने यह कदम काबुल हवाई अड्डे के अधिकारियों द्वारा ‘अनियंत्रित’ स्थिति घोषित किए जाने के बाद उठाया।

Afghanistan: At least 5 people killed in Kabul airport 'stampede'एएफपी समाचार एजेंसी के अनुसार चीन ने कहा है कि वह अफगानिस्तान के तालिबान के साथ 'मैत्रीपूर्ण संबंध' विकसित करना चाहता है। इधर कांग्रेस ने अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद पैदा हुए हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को ‘रहस्यमयी चुप्पी’ पर सवाल उठाए हैं।

Related Post