लिफ्ट लेकर सफर करने वाले सावधान, आपको लूटने के लिए तैयार बैठा है यह गिरोह
पानीपत। (देवेंद्र शर्मा) पानीपत पुलिस के हाथ एक और बड़ी सफलता लगी है। इस बार पुलिस ने हाइवे पर लोगों को लिफ्ट का झांसा देकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है। डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच में लोगों को लिफ्ट का झांसा देकर लूट की वारदात को अंजाम देता था। [caption id="attachment_249932" align="aligncenter"] घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पानीपत पुलिस के अधिकारी[/caption] आरोपी हर बार सेल्फ ड्राइव टैक्सी रेंट पर लेते थे और उसकी नंबर प्लेट बदलकर वारदात को अंजाम देते थे। चारों आरोपी रविंदर, मनोज, अंकित और शंकर हरिनगर के ही रहने वाले हैं और ऐशो आराम की जिंदगी के लिए इस तरह की वारदात को अंजाम देते थे। यह भी पढ़ें : जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हत्या मामले में तीन को उम्रकैद
आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया है कि वह 15 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं और हर वारदात में टोल क्रॉस करने के बाद गाड़ी का नंबर बदल देते थे और वारदात को अंजाम देते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करते थे। आरोपी लिफ्ट देने वालों को डरा धमका कर नकदी व एटीएम का पासवर्ड पूछ कर छोड़ देते थे। यह भी पढ़ें : फिर दरिंदों के चंगुल में आई एक युवती, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म