CAA के विरोध के बीच पाकिस्तान की महिला को मिली भारत की नागरिकता
नई दिल्ली। देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर लगातार विरोध हो रहा है। विपक्षी दल इस मुद्दे पर देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं देश की कई यूनिवर्सिटियों के छात्र भी इसके विरोध में है। इसे लेकर कई हिंसक झड़पें भी हो चुकी हैं। लेकिन इस सब के बीच ऐसी खबर सामने आई है जो CAA का विरोध करने वालों को सोचने पर मजबूर कर देगी। दरअसल गुजरात के द्वारका में एक पाकिस्तानी महिला को भारत की नागरिकता दी गई है।