ऑक्सफोर्ड की एस्ट्राजेनेका वैक्सीन को ब्रिटेन में मिली मंजूरी

By  Arvind Kumar December 30th 2020 01:41 PM -- Updated: December 30th 2020 01:44 PM

नई दिल्ली। कोरोना वायरस वैक्सीन एस्ट्राजेनेका को ब्रिटेन में मंजूरी मिल गई है। इस वैक्सीन को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किया गया है। फिलहाल ब्रिटेन ने वैक्सीन निर्माता कंपनी एस्ट्राजेनेका को 10 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर दिया है। [caption id="attachment_462081" align="aligncenter"]Vaccine Approved in UK ऑक्सफोर्ड की एस्ट्राजेनेका वैक्सीन को ब्रिटेन में मिली मंजूरी[/caption] यह भी पढ़ें- अब राजनीति में नहीं होगी रजनीकांत की एंट्री, ये है वजह वैक्सीन को अप्रूवल मिलने के बाद ब्रिटेन में काफी राहत मिलने की उम्मीद है। क्योंकि यहां पर कोरोना वायरस काफी तेजी से फैल रहा है। हाल ही में कोरोना का नया स्ट्रेन भी ब्रिटेन में पाया गया है जो ज्यादा घातक है। [caption id="attachment_462080" align="aligncenter"]Vaccine Approved in UK ऑक्सफोर्ड की एस्ट्राजेनेका वैक्सीन को ब्रिटेन में मिली मंजूरी[/caption] जानकारी के मुताबिक ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन काफी सस्ती है और इसे सामान्य तापमान पर भी रखा जा सकता है। दूसरी वैक्सीन के मुकाबले यह जल्दी असर करती है। यह भी पढ़ें- सभी ट्यूबवैल आवेदकों को मार्च तक मिल जाएंगे कनेक्शन Vaccine Approved in UK बता दें कि इससे पहले दवा कंपनी फाइजर-बायोएनटेक की कोविड-19 वैक्सीन को ब्रिटेन ने मंजूरी दी थी। वहीं अब ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी देने वाला ब्रिटेन दुनिया का पहला देश बन गया है।

Related Post