PGI चंडीगढ़ में चल रहा ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन का ट्रायल, 55 को लगाया गया टीका
चंडीगढ़। भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार भले ही कम हो गई हो लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है। इस बीच कोरोना वैक्सीन का ट्रायल भी जोरों पर है। पीजीआई चंडीगढ़ में भी ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन पर ट्रायल चल रहा है। यहां अब तक 55 वॉलंटियर्स को दवा की डोज दी जा चुकी है। पीजीआई प्रवक्ता के मुताबिक बुधवार को 12 नए वॉलंटियर्स को स्क्रीनिंग के लिए बुलाया गया था।
दरअसल ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन के ट्रायल के लिए देशभर में पीजीआई चंडीगढ़ समेत 17 संस्थानों को चुना गया है। पीजीआई में पहले फेज में 100 वॉलंटियर्स पर ट्रायल किया जाना है। ट्रायल में शामिल होने के लिए 400 से अधिक लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते 3 पकड़े, 5.71 लाख की नगदी बरामद
इससे पहले जिन लोगों को दवा का टीका दिया गया है उनमें किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ है। टीका लगने के बाद वे बिल्कुल ठीक हैं और सुरक्षित हैं। अब उन्हें 6 महीने बाद फिर से बुलाया जाएगा और उनका फॉलोअप लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: हरियाणा पहुंचने पर सैलजा बनी राहुल की सारथी, हुड्डा और सुरजेवाला भी ट्रैक्टर पर सवार
बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 72,049 नए मामले सामने आए हैं और 986 मौतें हुई हैं। देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 67,57,132 हो गई है जिसमें 9,07,883 सक्रिय मामले, 57,44,694 ठीक/डिस्चार्ज/ माइग्रेट मामले और 1,04,555 मौतें शामिल हैं।