PGI चंडीगढ़ में चल रहा ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन का ट्रायल, 55 को लगाया गया टीका

By  Arvind Kumar October 7th 2020 10:24 AM -- Updated: October 7th 2020 10:26 AM

चंडीगढ़। भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार भले ही कम हो गई हो लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है। इस बीच कोरोना वैक्सीन का ट्रायल भी जोरों पर है। पीजीआई चंडीगढ़ में भी ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन पर ट्रायल चल रहा है। यहां अब तक 55 वॉलंटियर्स को दवा की डोज दी जा चुकी है। पीजीआई प्रवक्ता के मुताबिक बुधवार को 12 नए वॉलंटियर्स को स्क्रीनिंग के लिए बुलाया गया था। Oxford Coronavirus Vaccine Trial in PGI Chandigarh दरअसल ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन के ट्रायल के लिए देशभर में पीजीआई चंडीगढ़ समेत 17 संस्थानों को चुना गया है। पीजीआई में पहले फेज में 100 वॉलंटियर्स पर ट्रायल किया जाना है। ट्रायल में शामिल होने के लिए 400 से अधिक लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। यह भी पढ़ें: आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते 3 पकड़े, 5.71 लाख की नगदी बरामद Oxford Coronavirus Vaccine Trial in PGI Chandigarh इससे पहले जिन लोगों को दवा का टीका दिया गया है उनमें किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ है। टीका लगने के बाद वे बिल्कुल ठीक हैं और सुरक्षित हैं। अब उन्हें 6 महीने बाद फिर से बुलाया जाएगा और उनका फॉलोअप लिया जाएगा। यह भी पढ़ें: हरियाणा पहुंचने पर सैलजा बनी राहुल की सारथी, हुड्डा और सुरजेवाला भी ट्रैक्टर पर सवार Oxford Coronavirus Vaccine Trial in PGI Chandigarh बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 72,049 नए मामले सामने आए हैं और 986 मौतें हुई हैं। देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 67,57,132 हो गई है जिसमें 9,07,883 सक्रिय मामले, 57,44,694 ठीक/डिस्चार्ज/ माइग्रेट मामले और 1,04,555 मौतें शामिल हैं।

Related Post