हरियाणा: राज्य शिक्षक पुरस्कार-2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

By  Arvind Kumar October 21st 2020 03:12 PM

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत पात्र शिक्षकों से ‘राज्य शिक्षक पुरस्कार-2020’ के लिए 2 नवंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। Online Application for Teachers Award हरियाणा: राज्य शिक्षक पुरस्कार-2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रितहरियाणा के स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पात्र शिक्षकों को आवेदन करने के लिए विभाग की वैबसाइट schooleducationharyana.gov.in पर लॉग-इन करके ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन’ शीर्षक के अंतर्गत दर्शाए गए ‘स्टेट अवार्ड-2020’ नामक लिंक पर क्लिक करना होगा। [caption id="attachment_442127" align="aligncenter"]Online Application for Teachers Award हरियाणा: राज्य शिक्षक पुरस्कार-2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित[/caption] इसके बाद, विभाग द्वारा जारी की गई अवार्ड-पॉलिसी का विश्लेषण करके निर्धारित मापदंडों को अपनाते हुए तथा आवेदन में मांगी गई सभी जानकारियां देते हुए शिक्षक को वांछित दस्तावेज अपलोड करने होंगे। यह भी पढ़ें- अजय चौटाला ने कपूर नरवाल को बताया खुंटा बदलू नेता [caption id="attachment_442130" align="aligncenter"]Online Application for Teachers Award हरियाणा: राज्य शिक्षक पुरस्कार-2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित[/caption] प्रवक्ता के अनुसार पात्र शिक्षकों द्वारा वैबसाइट पर दिए गए लिंक पर 19 अक्तूबर से 2 नवंबर 2020 की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। यह भी पढ़ें- इस वर्ष के लिए दुर्गा पूजा स्थगित, समिति ने लिया फैसला

Related Post