हरियाणा में जहरीली शराब पीने से एक की मौत दूसरा गंभीर

By  Arvind Kumar November 4th 2020 03:20 PM

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) फरीदाबाद के गांव छांयसा में जहरीली शराब का सेवन करने से एक 31 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शराब लाने वाले आरोपी के खिलाफ परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल में भिजवाया है। [caption id="attachment_446467" align="aligncenter"]Jahrili Sharab हरियाणा में जहरीली शराब पीने से एक की मौत दूसरा गंभीर[/caption] दरअसल गांव के ही रहने वाले चरण सिंह और जसवीर ने गांव के ही रहने वाले संजीव से शराब ली थी और उसके बाद दोनों ने शराब पी जिसके बाद दोनों की हालत खराब हो गई और उन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर चरण सिंह की मौत हो गई और जसवीर की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। [caption id="attachment_446465" align="aligncenter"]Jahrili Sharab हरियाणा में जहरीली शराब पीने से एक की मौत दूसरा गंभीर[/caption] पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर संजीव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है पुलिस आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है। यह भी पढ़ें- हरियाणा के युवाओं को नौकरी देने वाले उद्योगों को मिलेगी 48 हजार की सब्सिडी: डिप्टी सीएम [caption id="attachment_446466" align="aligncenter"]Jahrili Sharab हरियाणा में जहरीली शराब पीने से एक की मौत दूसरा गंभीर[/caption] मृतक के भाई की माने तो संजीव नाम का युवक गांव में शराब की तस्करी करता है और होम डिलीवरी भी देता है, उसी ने यह शराब लाकर दी थी जिसके पीने के बाद दोनों की तबीयत खराब हुई और चरण सिंह की मौत हो गई। यह भी पढ़ें- Micromax की भारतीय बाजार में वापसी, लांच किए दो नए Smartphone, जानें कीमत

Related Post