हांसी। (संदीप सैनी) ओलंपिक में हिस्सा ले चुकी देश की चर्चित हॉकी खिलाड़ी पूनम मलिक जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही है। पूनम मलिक ने इंस्पेक्टर सुनील ख्यालिया से सगाई की है। रविवार को हांसी के उमरा गांव में स्थित पूनम मलिक के आवास पर दोनों परिवारों ने एक सादे समारोह में सगाई की रस्मों को पूरा किया। पूनम मलिक ने बताया कि यह अरेंज मैरिज है और परिवार के आर्शीवाद से उन्हें मिस्टर राइट मिला है।
[caption id="attachment_441327" align="aligncenter"] जल्द शादी के बंधन में बंधेंगी ओलंपिक खिलाड़ी पूनम मलिक[/caption]
यह भी पढ़ें- बरोदा उपचुनाव को लेकर सोमवार को गोहाना में जेजेपी की बैठक
रियो ओलम्पिक 2016 में दमदार खेल दिखाने वाले पूनम मलिक देश की जानी-मानी हॉकी स्टार है। सगाई समारोह के बाद पूनम मलिक ने बताया कि शादी के बाद भी पूरा फोकस हॉकी पर रहेगा। उन्होंने कहा हालांकि शादी के बाद जीवन में कुछ बदलाव जरूर आते है, लेकिन अपने खेल को लेकर वह पूरी तरह गंभीर रहेंगी।
[caption id="attachment_441326" align="aligncenter"] जल्द शादी के बंधन में बंधेंगी ओलंपिक खिलाड़ी पूनम मलिक[/caption]
पूनम मलिक के मंगतेर सुनील ख्यालिया हिसार जिले के गोरखी गांव के निवासी हैं और सीआइएसएफ में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। हॉकी प्लेयर के मंगेतर बने सुनील भी क्रिकेट के प्लेयर रहे हैं और राज्य स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं। पूनम के पिता दलबीर मलिक व माता संतोष देवी ने भी बेटी की सगाई पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि बेटी का सपना है हॉकी में गोल्ड लाना और दिन-रात प्रैक्टिस में लगी रहती है।
यह भी पढ़ें- सेना की ताकत बढ़ी, सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण
कोरोना के कारण घर पर ही प्रैक्टिस
अभी तीन सालों तक इंटरनेशनल खेल आयोजित नहीं होंगे। कोरोना कारण अभी गांव में ही प्रैक्टिस व एक्सरसाइज कर रही हूँ। मेरा टारगेट भारतीय महिला टीम का हिस्सा बन देश को ओलम्पिक में गोल्ड मेडल दिलवाना है और इस सपने को पूरा करने के लिए मैं कड़ी मेहनत कर रही हूँ। शादी के बाद जिंदगी बदलती तो है, लेकिन मेरा टारगेट क्लीयर है। - पूनम मलिक, ओलम्पियन, हॉकी प्लेयर
[caption id="attachment_441325" align="aligncenter"] जल्द शादी के बंधन में बंधेंगी ओलंपिक खिलाड़ी पूनम मलिक[/caption]
पूनम की सफलताओं का लंबा सफर
उमरा गांव के मिट्टी के मैदान में प्रेक्टिस करके ओलम्पिक तक का सफर तय करने वाली पूनम मलिक अपनी मेहनत के दम पर अपने मुकाम हासिल कर चुकी हैं। एक बार ओलम्पिक, तीन बार कॉमनवेल्थ, दो बार एशिसन व वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुकी हैं। करीब 200 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हुए पूनम मलिक 45 गोल दाग चुकी हैं। इसी साल सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप में खेलते हुए पूनम में हरियाणा महिला हॉकी टीम की कप्तानी की थी, जिसमें हरियाणा टीम ने 7 साल बाद स्वर्ण मेडल जीता था।