नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बढ़ते कोरोना मामलों के बीच सरकार ने नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया है। इस बीच दिल्ली एम्स ने अपनी ओपीडी रजिस्ट्रेशन को बंद करने का फैसला लिया है।
दिल्ली एम्स के डॉ. अमनदीप ने बताया कि OPD सेवाओं के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन को बंद किया गया है ताकि लाइन में लगे लोगों के द्वारा कोरोना ना फैले। उन्होंने कहा कि दिल्ली एम्स में OPD सेवाएं जारी रहेंगी।
यह भी पढ़ें- बीजेपी सांसद का किसानों ने किया विरोध, गाड़ी पर किया पथराव
यह भी पढ़ें- न्यायमूर्ति नथालपति वेंकट रमण होंगे भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश
[caption id="attachment_487350" align="aligncenter"] दिल्ली AIIMS की ओपीडी रजिस्ट्रेशन बंद, ऑनलाइन सेवा जारी[/caption]
वहीं बताया जा रहा है कि केवल रजिस्ट्रेशन वाले मरीजों को ही एम्स में एंट्री मिलेगी। आने वाले समय में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की भी सीमा तय की जाएगी। जानकारी के मुताबिक हर विभाग में प्रतिदिन 50 से ज्याद रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे।
[caption id="attachment_487352" align="aligncenter"] दिल्ली AIIMS की ओपीडी रजिस्ट्रेशन बंद, ऑनलाइन सेवा जारी[/caption]
उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना के मामले तेज गति से बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,15,736 नए मामले सामने आए हैं जो कि एक दिन में सर्वाधिक हैं। नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,28,01,785 पहुंच गई है। वहीं 630 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,66,177 हो गई है।