अब छोटी कारों में बढ़ेगी एयरबैग्स की संख्या, नितिन गडकरी ने वाहन निर्माताओं से की ये अपील

By  Arvind Kumar September 20th 2021 05:39 PM

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों से छोटी और सस्ती कारों में ज्यादा एयरबैग उपलब्ध करवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से छोटी कारों, जो ज्यादातर लोअर मिडिल क्लास द्वारा खरीदी जाती है, में भी पर्याप्त संख्या में एयरबैग होने चाहिए। वहीं केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हैरानी जताई कि केवल अमीर लोगों द्वारा खरीदी गई बड़ी कारों में ही आठ एयरबैग पलब्ध कराए जा रहे हैं। यह भी पढ़ें -पत्नी को पेपर दिलाने ले जा रहा था पति, हादसे में दोनों की मौत यह भी पढ़ें- फ्रांस से 24 ‘सेकेंड हैंड’ मिराज खरीदेगी वायुसेना, एयरफोर्स का बेड़ा होगा मजबूत एक इंटरव्यू में गडकरी ने कहा कि ज्यादातर, लोअर मिडिल क्लास के लोग छोटी इकोनॉमिक कारें खरीदते हैं और अगर उनकी कार में एयरबैग नहीं होंगे तो जब दुर्घटनाएं होंगी तो उसमें उनकी जान जा सकती है। इसलिए वाहन के सभी वेरिएंट और सेगमेंट में कम से कम 6 एयरबैग होने चाहिए। बता दें कि अगर वाहन निर्माता कंपनियां मंत्री की इस अपील पर अनुसरण करती हैं और छोटे वाहनों में 6 एयरबैग उपलब्ध करवाती हैं तो उससे छोटी कारों की कीमत 3,000 से 4,000 रुपये बढ़ जाएगी।

Related Post