हिमाचल अब सबके लिए खुला, नहीं करवाना होगा पंजीकरण
शिमला। हिमाचल प्रदेश में अब सभी लोगों को एंट्री मिल सकेगी। एंट्री के लिए अब किसी भी तरह की रेजिस्ट्रेशन नहीं करवानी होगी। बाहर से आने वाले लोगों को अब नेगटिव रिपोर्ट लाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। अब सिर्फ केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स ही लागू होंगी। हालांकि राज्य के बाहरी रूटों पर बसें फिलहाल नहीं चलेंगी लेकिन आवाजाही बाकी किसी माध्यम से की जा सकती है। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें ये फैसला लिया गया है। अभी तक इस बारे अधिसूचना जारी नहीं हुई है। सरकारी अधिसूचना का इंतज़ार है। आज अधिसूचना जारी हो सकती है। जिसके बाद कैबिनेट का फैसला लागू हो जाएगा। यह भी पढ़ें: सदन में बोले रक्षामंत्री, चीन की कार्रवाई का जवाब देने के लिए भारतीय सेनाएं तैयार आपको बता दें कि इससे पहले हिमाचल जाने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया था। साथ ही अगर कोई पर्यटक हिमाचल आना चाहता है तो उसके लिए कोविड नेगेटिव रिपोर्ट साथा लाना जरूरी था। लेकिन अब ये सारी व्यवस्थाएं खत्म कर दी गई है। अब हिमाचल में बेरोक टोक आवाजाही की जा सकेगी। ---PTC News---