नई दिल्ली। टोक्यो पैरालंपिक में भारत को दूसरा पदक हासिल हुआ है। हाई जंप में निषाद कुमार ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। निषाद कुमार के रजत पदक जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि वे एक असाधारण एथलीट हैं, मैं इससे बहुत खुश हूं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भारतीय पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने रजत पदक अपने नाम किया। वह फाइनल में चीन की झोउ यिंग से हार गईं। इंडियन टेबल टेनिस फेडरेशन की ओर से भाविना पटेल को 31 लाख रुपए का ईनाम देने की घोषणा की गई है। यह भी पढ़ें- किसानों पर लाठीचार्ज करना बेहद निंदनीय और कायरतापूर्ण भरा कदम: अभय सिंह चौटाला यह भी पढ़ें- हनी सिंह को कोर्ट की फटकार, कहा- कानून से ऊपर कोई नहीं टेबल टेनिस के इतिहास में यह पहला मौका है कि भारतीय महिला ने रजत पदक जीता है। यह पदक पैरालम्पिक में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों को और अधिक हौंसला देगा, जिससे वे अपने-अपने खेलों में अच्छा कर पाएंगे और देश के लिए अधिक से अधिक पदक जीतने में कामयाब होंगे।