राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यूपी के बलिया स्थित सुरहां ताल में पक्षी विहार की भूमि पर छात्रावास का निर्माण किया जा रहा था, राष्ट्रीय हरित अधिकरण (टीएनटी) इस निर्माण पर रोक लागा दी है। एनजीटी ने जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को निर्देश दिया कि सुरहा ताल की सीमा से एक किमी.के भीतर की जमीन पर किसी तरह का निर्माण कार्य न करें।संयुक्त समिति की रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद जस्टिस अरुण कुमार त्यागी और जस्टिस अफरोज अहमद की पीठ ने आदेश दिया कि इस जमीन पर मौजूदा हो रहे प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन,और 100 बिस्तरों वाले एससी/एसटी छात्रावास का निर्माण पर तत्काल रोका जाए। पीठ ने बलिया के डीएम और वन अधिकारियों को निर्देश दिया कि ईको सेंसेटिव जोन का सीमांकन कराकके वहां से अतिक्रमण हटाएं और बर्ड सेंचुरी की जमीन पर साइन बोर्ड लगाएं।